पटना। महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) बुधवार को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात बेहद ही अहम बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी मुलाकात की है।
पढ़ें :- IMD Weather Update: नवंबर में दिसम्बर जैसी ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव
भाई @AUThackeray का पटना पहुँचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। pic.twitter.com/rMCHGugkzs
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 23, 2022
इस दौरान तेजस्वी (Tejashwi Yadav) और आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने मीडिया से भी बातचीत की है। आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि ये मुलाकात कोई राजनीति नहीं है। दोनों युवा हैं और लंबे समय तक काम करना है। बता दें कि आने वाले समय में मुंबई महानगर पालिका के चुनाव हैं। मुंबई में उत्तर भारतीयों की संख्या और खासकर बिहार से जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में आदित्य ठाकरे तेजस्वी से वहां समर्थन जुटाने की अपील सकते हैं।