Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. तेजस्वी यादव से मिलने बिहार पहुंचे आदित्य ठाकरे, जानिए क्यों अहम है ये मुलाकात

तेजस्वी यादव से मिलने बिहार पहुंचे आदित्य ठाकरे, जानिए क्यों अहम है ये मुलाकात

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) बुधवार को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात बेहद ही अहम बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray)  ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी मुलाकात की है।

पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?

इस दौरान तेजस्वी (Tejashwi Yadav)  और आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray)  ने मीडिया से भी बातचीत की है। आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि ये मुलाकात कोई राजनीति नहीं है। दोनों युवा हैं और लंबे समय तक काम करना है। बता दें कि आने वाले समय में मुंबई महानगर पालिका के चुनाव हैं। मुंबई में उत्तर भारतीयों की संख्या और खासकर बिहार से जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में आदित्य ठाकरे तेजस्वी से वहां समर्थन जुटाने की अपील सकते हैं।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
Advertisement