Afghanistan Flood : अफगानिस्तान में बाढ़ (Afghanistan Flood) ने तबाही मचाई है। मध्य अफगानिस्तान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ से अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक लोग लापता हैं। खबरों के अनुसार, तालिबान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय (ministry of disaster management) के प्रवक्ता शफीउल्लाह रहीमी (Shafiullah Rahimi) ने रविवार को कहा कि 74 लोग घायल हुए हैं और कम से कम 41 लोग लापता हैं। इस दौरान 250 मवेशियों की मौत हो गई है।
पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन
रहीमी ने कहा कि अफगानिस्तान के सात प्रांतों में भारी मौसमी बारिश (heavy seasonal rain) के कारण अचानक आई बाढ़ ने 606 आवासीय घरों के साथ-साथ सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि को आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।
आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “रक्षा मंत्रालय, लोक कल्याण मंत्रालय, रेड क्रिसेंट, प्रांतों के अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की टीमों के साथ मंत्रालय की टीमें बाढ़ के स्थानों पर पहुंचीं और बचाव अभियान चलाया।”