Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, टीम पहली बार खेलेगी ये बड़ा टूर्नामेंट

ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, टीम पहली बार खेलेगी ये बड़ा टूर्नामेंट

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अफगानिस्तान (Afghanistan) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इस वर्ल्ड कप में टीम ने 7 मैच चार मैच जीते हैं, उसने यह मैच पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ जीते हैं। अब इस प्रदर्शन का अफगानिस्तान को बड़ा इनाम मिला है।

पढ़ें :- शादी से खुद को रोक नहीं पाये अफगानी स्पिनर Rashid Khan; तोड़ दिया फैंस को किया यह बड़ा वादा

दरअसल, अफगानिस्तान (Afghanistan) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छे प्रदर्शन के बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम पहली बार इस आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) का हिस्सा बनेगी। वहीं, अब अफगानिस्तान की नजर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल पर है। इसके लिए उसे आज यानी मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतना होगा।

बता दें कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान टीम वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। अगर आज उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिलती है तो वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान ने अब तक खेले गए मैचों में इंग्लैंड को 69 रनों से हराया। इसके बाद पाकिस्तान को 8 विकेट, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया और नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया।

Advertisement