Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan Terror Attack : अफगानिस्तान में होटल पर हवाई हमला, तीन की मौत व कई घायल

Afghanistan Terror Attack : अफगानिस्तान में होटल पर हवाई हमला, तीन की मौत व कई घायल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक दिन पहले ही तालिबान (Taliban)  ने सत्ता में आने की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई थी। अब सोमवार को खोस्त शहर (Khost City) के एक होटल पर हवाई हमला किया गया है। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 के घायल होने की सूचना है। कहा जा रहा है कि कि होटल को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया है।

पढ़ें :- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आत्मघाती हमला, आठ की मौत, पुलिस चौकी को बनाया निशाना

हालांकि अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। यह होटल पाकिस्तानी (Pakistani) तालिबान (Taliban)  के हाफिज गुल बहादुर गुट (Hafiz Gul Bahadur faction) के लड़ाकों का ठिकाना था, जहां अक्सर इस गुट के लोग होटल में जाया करते थे। शुरुआती रिपोर्ट्स में ग्रुप के लड़ाकों के मरने की बात कही जा रही है। दोनों ओर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक हमले को लेकर आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।

खोस्त शहर के होटल पर हुआ हमला

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी (Pakistani) तालिबान (Taliban) के हाफिज गुल बहादुर गुट (Hafiz Gul Bahadur faction)  के लड़ाकों का यह होटल ठिकाना था। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता में तालिबान (Taliban)  की वापसी के बाद से आईएसआईएस (ISIS) के साथ संघर्ष लगातार चल रहा है। अब तक हिंसक वारदातों की कई घटनाएं हो चुकी है। खुद तालिबान (Taliban)  ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में कई पाबंदियां लगाई हैं और खास तौर पर महिलाओं की शिक्षा और अधिकारों को बेहद सीमित कर दिया है। फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

पढ़ें :- शादी से खुद को रोक नहीं पाये अफगानी स्पिनर Rashid Khan; तोड़ दिया फैंस को किया यह बड़ा वादा
Advertisement