मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सट्टेबाजों का गैंग काफी सक्रिय है। पुलिस से शिकायत के बाद भी सट्टेबाजों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। यही नहीं शिकायत करने वाले लोगों को सट्टेबाजों और उनके गैंग के द्वारा पीटा जा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक शख्स सट्टेबाजों पर मारपीट का आरोप लगा रहा है। बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने पर इसकी जमकर पिटाई की गयी, जिसमें उसको गंभीर चोट लगी है। सट्टेबाजों और उनके गुर्गों के हमले में घायल का नाम सदफजमाल उर्फ मोटा जमाल बताया जा रहा है। दरअसल, सदफजमान उर्फ मोटा जमाल की भी गिनती बड़े सट्टेबाजों में होती है।
पढ़ें :- भाजपा सरकार किसी भी दल के नेता को संभल नहीं जाने दे रही, आखिर सरकार क्या छिपाना चाह रही: अखिलेश यादव
सूत्रों का कहना है कि, सट्टेबाजों का गैंग आपस में टकराया है। सदफजमान उर्फ मोटा जमाल भी सट्टेबाजा है, जिसके गुर्गे काफी सक्रिय हैं। सूत्रों का कहना है कि सट्टेबाज के इन ग्रुप रुपयों को लेकर विवाद हो गया था, जिसके कारण इन सट्टेबाजों के एक ग्रुप ने जमाल की पिटाई कर दी। वहीं, उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल है।
गंभीर अवस्था में घायल सदफजमाल उर्फ मोटा जमाल ने वीडियो वायरल कर एक थाना प्रभारी को इस हमले का जिम्मेदार बताते हुए प्रियांक चौधरी, पिंटू चौधरी, अजीम, दीपक त्यागी का भी नाम ले रहा है। इसके साथ ही इनके खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
सट्टेबाजों पर कार्रवाई करने से बच रही पुलिस
सूत्रों की माने तो मुरादाबाद में इन दिनों सट्टेबाजों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। सट्टेबाजों की सक्रियता के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं हो रही हे। सूत्रों की माने तो कई जगहों पर पुलिस की सरपरस्ती में भी सट्टा चल रहा है, जिसके कारण इन सट्टेबाजों का मनोबल बड़ा हुआ है।
पढ़ें :- खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को एक नई प्रेरणा प्रदान करेंगे : सीएम योगी