नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को अब केंद्र सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा (Z Plus Security) देने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र ने ओवैसी को जेड प्लस सुरक्षा (Z Plus Security) दी है, जिसमें CRPF जवान होंगे।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
बता दें कि केंद्र ने यह फैसला यूपी में ओवैसी के काफिले पर हुई गोलीबारी के बाद लिया गया है। ओवैसी के काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर गोलीबारी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को जेड प्लस सिक्योरिटी (Z Plus Security) में 22 सुरक्षा जवान मिलेंगे, जो हर दिन 24 घंटे उनके साथ रहेंगे। वहीं उनके आवास पर भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी रहेगी।
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार (ADG (Law and Order) Prashant Kumar) ने शुक्रवार को बताया कि ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। इसमें 307 की धारा लगाई गई है। FIR में सचिन शर्मा और शुभम का नाम दर्ज है। आज हापुड़ कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया गया है। पुलिस द्वारा इनकी कस्टडी की मांग की जाएगी। ओवैसी पर हुए हमले को लेकर यूपी पुलिस (UP Police) आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।