नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में बीती रात अफगनिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगनिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में हार मिलने के बाद अफगनिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटता दिख रहा है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
वहीं, आखिरी ओवर में मिली इस हार के बाद अफगानिस्तानी खिलाड़ियों की आंखें मैदान में ही नम हो गईं। करीबी मुकाबले में मिली हार के बाद अफगनिस्तान के कई खिलाड़ी रोते दिखे, जिनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Don't cry boys, in low-score match you made your opponent cry like hell. What a fight back guys
Win or lose is part of game but Afghanistan boys won heart#AFGvPAK pic.twitter.com/ReoxwEu7IJ — Abhishek R. Rai (@RealAbhishekRai) September 7, 2022
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
बता दें कि, अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद भी अफगनिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कीकी और अंतिम ओवर तक जूझते रहे। मगर अंतिम ओवर में वह यह मैच हार गए। इस हार के साथ अफगानिस्तान एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है।
Hearth break for Afghanistan
@fazalfarooqi10 conceded two sixes in two balls as Afghanistan lost the match by 1 wicket. #AfghanAtalan | #AsiaCup2022 | #AFGvPAK pic.twitter.com/7eJQlxRcPv — Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 7, 2022
बता दें कि, अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने चार गेंद बाकी रहते 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 30, मोहम्मद रिजवान ने 20 और शादाब खान ने 36 रन बनाए। बता दें कि, अफगानिस्तान और भारत अब एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है क्योंकि दोनों ही टीमें दो-दो मुकाबले हार चुकी हैं।