नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म रुही का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की टैगलाइन है- इस बार मर्द को ज्यादा दर्द होगा। ये एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें जाह्नवी कपूर डरावने रुप में दिखने वाली हैं।आपको बता दें, 2018 में हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को काफी पसंद किया गया था।
पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'
इसी फिल्म के मेकर्स अब फिर रुही लेकर आए हैं। फिल्म की कहानी नॉर्थ इंडिया के एक गांव की है। यहां दो लड़के Bhaura और Kattanni एक जंगल में रूही के साथ फंस जाते हैं। लेकिन यहां भूतिया साया है जिसकी वजह से रूही के पैर उल्टे हो जाते हैं।
पता चलता है कि अगर रूही की शादी हो जाए तो सब ठीक हो जाएगा लेकिन शादी करेगा कौन? अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए आपको ट्रेलर और फिल्म देखनी पड़ेगी।