लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रीमंडल में बदलाव की अटकले लगाई जा रहीं थीं। इन सबके बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेस होसबाले राजधानी की सियासी समीकरण देखने के बाद बुधवार वापस दिल्ली लौट गए हैं। दो दिनों के दौरे के बाद उनकी न तो सीएम योगी आदित्यनाथ और न ही बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात हुई।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने संघ के स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत कर भाजपा व संघ परिवार के संगठनों के बारे में फीडबैक लिया है। उन्होंने स्वयंसेवकों को कोरोना पीड़ितों की मदद करने तथा कोरोना से अपने अनाथ हुए बच्चों की परवरिश का बीड़ा उठाने का सुझाव भी दिया।
होसबाले के लखनऊ दौरे को सरकार व भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने सरकार व संगठन से दूरी बनाए रखी उसने इन अटकलों को तकरीबन विराम दे दिया। अलबत्ता उन्होंने संघ के पदाधिकारियों व कुछ व्यक्तिगत संपर्कों के जरिये राजधानी की सियासी नब्ज जरूर टटोली। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कुछ लोगों से फोन पर भी बातचीत की।