Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Agneepath Scheme: बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर बढ़ाई गई और पाबंदी

Agneepath Scheme: बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर बढ़ाई गई और पाबंदी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में सबसे ज्यादा बवाल हुआ। चौथे दिन किसी ​तरह से स्थिति को पुलिस और प्रशासन ने कंट्रोल में किया। हालांकि, अभी भी वहां पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसको देखते हुए वहां पर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

राज्य सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर 19 जून से 48 घंटे तक लगी रोक को बढ़ा दिया है। अब 20 जून तक सूबे के 15 जिलों में इंटरनेट बैन रहेगा। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि असमाजिक तत्वों के द्वारा किसी तरह की अफवाह न फैलाई जा सके। इसके साथ ही कई सोशल साइड पर पाबंदी लगाई गयी है।

हालांकि इन जिलों में सरकारी कामकाज के लिए इस्तेमाल होने वाली इंटरनेट सेवाएं बहाल रहेंगी। बता दें कि, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और दरभंगा में इंटरनेट की सेवाएं बाधित रहेंगी।

 

पढ़ें :- दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा : PM मोदी
Advertisement