Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Agys Ramsaran Verma jeevan parichay : अगयश रामसरन वर्मा ने बीसलपुर में चौथी बार खिलाया कमल, संघ से शुरू किया था सफर

Agys Ramsaran Verma jeevan parichay : अगयश रामसरन वर्मा ने बीसलपुर में चौथी बार खिलाया कमल, संघ से शुरू किया था सफर

By संतोष सिंह 
Updated Date

Agys Ramsaran Verma jeevan parichay

Agys Ramsaran Verma jeevan parichay : यूपी (UP) के पीलीभीत जिले (Pilibhit District) में निर्वाचन क्षेत्र – 130, बीसलपुर विधानसभा सीट (Constituency – 130, Bisalpur Assembly seat) से अगयश रामसरन वर्मा (Agys Ramsaran Verma) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर विधायक चुने गए हैं। बता दें कि अगयश रामसरन वर्मा (Agys Ramsaran Verma) अब तक चार बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं।

पढ़ें :- Raghuvinder Shokeen: कैलाश गहलोत के जाते ही रघुविंदर शौकीन की लगी लॉटरी; AAP ने बना दिया कैबिनेट मंत्री

जीवन शैली और शिक्षा

बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा का पूरा नाम अगयश रामसरन वर्मा हैं। उनका जन्म एक मार्च 1949 में शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) के किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने बरेली से बीकॉम (B.com)व एलएलबी (LLB)की पढ़ाई की। वो शुरू से ही संघ और भाजपा (BJP)से जुड़े हुए हैं। पहली बार 1991 में रामसरन वर्मा पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा सीट (Bisalpur Assembly seat) से विधायक चुने गए। वर्ष 1993 में राज्यमंत्री भी बने। 2017 के चुनाव में उन्होंने चौथी बार बीसलपुर विधानसभा (Bisalpur Assembly seat)  क्षेत्र से विजय का केसरिया ध्वज लहराया। रामसरन वर्मा की पत्नी कमला देवी ग्रहणी हैं। उनके पुत्र विवेक वर्मा वकील हैं। विवेक खेती व व्यापार संभालते हैं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- अगयश रामसरन वर्मा
निर्वाचन क्षेत्र – 130, बीसलपुर
जिला – पीलीभीत,
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- गिरधारी लाल
जन्‍म तिथि –01 मार्च, 1949
जन्‍म स्थान- ग्राम- सहोरा, (शाहजहांपुर)
धर्म- हिन्दू
जाति- लोधी(पिछड़ी जाति )
शिक्षा- विधि स्‍नातक
विवाह तिथि- 23 जून, 1964
पत्‍नी का नाम- कमला देवी वर्मा
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- मो.- हबीबुल्ला खां शुमाली नगर- बीसलपुर, जिला- पीलीभीत।

पढ़ें :- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की जांच की मांग करने वाले को SC ने लगाई फटकार, कहा-हम हर चीज के एक्सपर्ट नहीं

राजनीतिक योगदान
1991, मई-जून 11वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1991, जुलाई-1992, दिसम्बर उपमंत्री, दुग्ध विकास ( कल्याण सिंह मंत्रिमण्डल)
1993, नवम्बर 12वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2012, मार्च 16वीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
2012-13 सदस्य, संसदीय शोध, संदर्भ एवं अध्ययन समिति
2017, मार्च  17वीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित

Advertisement