मेरठ। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बताया कि छजरसी टोल प्लाजा (Chhajarsi Toll Plaza) के पास उनके वाहन पर 3-4 राउंड गोलियां चलाई गईं है। उन्होंने बताया कि जब वह किठौर, मेरठ (UP) में चुनाव से संबंधित कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहे थे।
पढ़ें :- चेयरमैन नौतनवा ने कर्मचारियों में ठंड से बचाव के लिए वितरित किए ट्रैकसूट
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मैं किठौर, मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था। छाजरसी टोल प्लाजा (Chhajarsi Toll Plaza) के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं हैं। वे कुल 3-4 लोग थे। मेरे वाहन के टायर पंक्चर हो गए, इसके बाद मैं दूसरे वाहन से निकला हूं।
मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया, हम सब महफ़ूज़ हैं : असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर कहा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
आईजी मेरठ ने बताया कि सीसीटीवी जांच के बाद ही गोली चली है या नहीं इसकी पुष्टि की जाएगी
वहीं, ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलने पर आईजी मेरठ ने बताया कि पिलखुवा प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही है, हम सीसीटीवी देख रहे हैं। इस रूट से ओवैसी का काफिला जा रहा था कुछ लोगों में आपसी बहस हुई थी इतनी जानकारी मिली थी। फिलहाल कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी जांच के बाद ही गोली चली है या नहीं इसकी पुष्टि की जाएगी। वहीं, टोल कर्मियों का कहना है कि कोई गोली नहीं चली है।