Air India Delhi-Moscow Flight: यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को देखते हुए बढ़े हुए खतरे के कारण एयर इंडिया ने मॉस्को की उड़ानों पर रोक लगा दी है।अभी तक हफ्ते में मॉस्को के लिए दो विमान उड़ान भर रहे थे। खबरों के अनुसार, एयर इंडिया की सभी उड़ानों का बीमा अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा किया जाता है। एयरलाइन उनमें से है जो यूक्रेन पर देश के हमले के बाद रूसी हवाई क्षेत्र का उपयोग करना जारी रखती है। एयर इंडिया ने रशियन एंबेसी को सूचित किया है कि वो सभी यात्रियों को रिफंड देगा।
पढ़ें :- AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली
इस फैसले के बाद फिलहाल एयर इंडिया ने अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। एयरलाइन ने दिल्ली-मास्को-दिल्ली मार्ग पर टिकट बेचना बंद कर दिया है और उड़ान की संभावनाएं स्पष्ट नहीं हैं। खबरों के अनुसार,रूसी दूतावास ने बुधवार को बताया था कि एयर इंडिया ने दिल्ली-मॉस्को-दिल्ली मार्ग पर टिकट बेचना बंद कर दिया है और उड़ान की संभावनाएं स्पष्ट नहीं हैं।