Sleeping Hour at Office : कर्मचारियों को कई बार ऐसा लगता है कि ऑफिस में काम करने के दौरान ज़रा देर आराम करने को मिल जाता तो क्या ही बात होती? अब अपने देश में भले ही आपको ऐसा करने के लिए न मिले, लेकिन इस वक्त एक ऐसी जगह का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां ऑफिस में ही बिस्तर बिछाकर कर्मचारी सो रहे हैं।
पढ़ें :- Viral Video: गुजरात में शिवलिंंग का अभिषेक करते समय शख्स को आया हार्ट अटैक, मौत
कई बार तबियत ठीक नहीं हो या फिर थोड़ा ज्यादा थकान हो रही हो, तो लोग ज़रा देर के लिए ऑफिस डेस्क पर ही सिर झुकाकर रेस्ट कर लेते हैं। हालांकि इस पर भी कोई न कोई चलते-फिरते ताने मार ही देता है। इस वक्त जिस ऑफिस का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, वहां ऐसा कुछ भी नहीं है। आराम से सारे कर्मचारी चादर तानकर सो रहे हैं।
चादर तानकर सो रहे हैं कर्मचारी
वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि सीन एक दफ्तर का है। यहां हर ऑफिस डेस्क है, जहां कर्मचारियों के बैग और बाकी सामान रखे हुए हैं। आप देख सकते हैं कि यहां एक महिला कर्मचारी अपना फोन डेस्क पर रखती है और अपनी कुर्सी को पीछे की तरफ पुश करती है और ये एक बिस्तर में बदल जाती है। इस पर तकिए की भी व्यवस्था है और उसके पास एक कंबल भी है, जिसे ओढ़कर वो सो जाती है। उसकी ही तरह बाकी कर्मचारी भी अपने-अपने बिस्तर पर सोते हुए देखे जा सकते हैं।
A good idea for the workplace! pic.twitter.com/b7mU6d4yMn
पढ़ें :- Lucknow rain video: लखनऊ पानी-पानी : तहजीब के शहर में सड़कों पर हुड़दंगियों ने लड़की से की बदसलूकी, बुजुर्ग की स्कूटी धकेली, राहगीरों पर फेंका पानी
— Harsh Goenka (@hvgoenka) July 8, 2023
आखिर कहां मिलती है ये व्यवस्था?
इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कारोबारी हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है – काम करने की जगह पर ये अच्छा आइडिया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और उन्होंने इसे पसंद भी किया है। वैसे हम आपको बता दें कि दफ्तर सोने के लिए एक घंटे का ब्रेक जापान में दिया जाता है। यहां लंच के साथ ही झपकी लेने के लिए समय निर्धारित किया गया है, ताकि कर्मचारी फिर तरोताज़ा होकर काम कर सकें।