Ajay Jadeja dance video viral: अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 8 विकेट से हराकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। इस जीत के बाद अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने इसका जमकर जश्न मनाया। वहीं, टीम के मेंटॉर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजेय जडेजा (Afghanistan Team’s Mentor Ajay Jadeja)ने अफगानिस्तान की जीत का भरपूर जश्न मनाया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जडेजा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- Video - 12 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ Porn star ने बनाया संबंध, पड़ गई व्हील चेयर की जरूरत, बोली- इतने मर्द थे कि चेहरा खिल गया
— ICC CWC23 Updates (@CWC23_campaign) October 23, 2023
सचिन ने जडेजा की तारीफ
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : IIT मुंबई का डिग्रीधारक युवा योगी जीवन की डोर सुलझाने पहुंचा संगम तट,जब संन्यासी से नाम पूछा तो कहा कि ये हैं मेरे नाम, कौन सा बताऊं?
अफगानिस्तान की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी X पर रिएक्ट किया है और जडेजा को भी जीत में अहम योगदान देने की बात की है। बता दें कि जडेजा ने अफगानिस्तान की टीम का मेंटॉर बनने पर कहा था कि वो टीम में सभी खिलाड़ियों को सिर्फ मोटिवेट करते हैं और उन्हें खुलकर खेलने की बात करते हैं जिससे टीम का माहौल बना रहता है।
अफगानियों की इस जीत में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का बड़ा योगदान
अफगानियों की इस जीत में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का भी बड़ा योगदान है। वो टीम के मेंटॉर हैं और उनका अनुभव अफगानियों के काम आ रहा है। अजय जडेजा ने भारत के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस खेल में उनकी समझ कमाल की है। जाहिर तौर पर उनकी सलाह अफगानी खिलाड़ियों के काम आ रही होगी। बता दें अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले अजय जडेजा को मैनेजमेंट में जोड़ा था। इस बीच जडेजा के अफगानिस्तानी टीम से जुड़ने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर राशिद लतीफ ने बड़ा खुलासा किया है।
जडेजा ने किया था राशिद को फोन
राशिद खान ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि अजय जडेजा ने अफगानिस्तान का मेंटॉर बनने से पहले उन्हें फोन किया था। राशिद खान से जडेजा ने पूछा था कि अफगानिस्तान की टीम कैसी है? इस पर राशिद खान ने जडेजा को कमाल का जवाब दिया था। राशिद ने जडेजा को कहा, ‘तुम उन्हें सिखाने की कोशिश करोगे लेकिन अंत में अफगानी खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख जाओगे।
पढ़ें :- Video-अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के 25 साल पूरे होने का मनाया जश्न , हुई उप्स मोमेंट का शिकार
जडेजा हुए अफगानी टीम के मुरीद
बता दें अजय जडेजा इस टीम के मुरीद हैं। जडेजा का मानना है कि खेल में जितना सुधार अफगानी टीम ने किया है उसके लिए दूसरी टीमों को 50 से 100 साल लगे। ये टीम 20 सालों में ही बेहद ताकतवर बन गई है। जडेजा का मानना है कि जल्द ये टीम दुनिया में सबसे खतरनाक होगी।