Ajay Kumar Singh jeevan parichay : बीजेपी विधायक अजय कुमार सिंह (BJP MLA Ajay Kumar Singh) बस्ती जिले (Basti District) के निर्वाचन क्षेत्र – 307, हर्रैया विधानसभा क्षेत्र (Constituency – 307, Harraiya Assembly constituency) का पहली बार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यूपी के वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से तीन बार के विधायक दिग्गज प्रत्याशी अखिलेश कैबिनेट में मंत्री राजकिशोर सिंह (Rajkishore Singh) को 30106 वोटों के मार्जिन से हराकर विधानसभा पहुंचे थे।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
शिक्षा और जीवन शैली
अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh)ने युवावस्था से ही उन्होंने अपना राजनीतिक सफर आरंभ कर दिया था, जिसके चलते उनके कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा (BJP)ने टिकट दिया। अजय कुमार सिंह जन्म 2 मार्च 1970 यूपी के बस्ती जिले में पिता नरेंद्र बहादुर सिंह के घर हुआ था। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) से एमबीए और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। 3 फरवरी 2003 में उन्होंने सुनीता सिंह से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा और एक बेटी है। सिंह पेशे से वकील हैं।
ये है पूरा सफरनामा
नाम –अजय कुमार सिंह “अजय सिंह”
निर्वाचन क्षेत्र – 307, हर्रैया ,बस्ती
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. नरेन्द्र बहादुर सिंह
जन्म तिथि- 02 मार्च, 1970
जन्म स्थान- बस्ती
धर्म- हिन्दू
जाति- क्षत्रिय
शिक्षा- स्नातकोत्तर ,एमबीए, एलएलबी
विवाह तिथि- 10 फरवरी, 2003
पत्नी का नाम- सुनीता सिंह
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- व्यापार, वकालत
मुख्यावास: ग्राम-लजघटा, पोस्ट-अमारी बाजार, तहसील-हर्रैया, थाना-छावनी, जनपद-बस्ती
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
बस्ती जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर करने की अपनी मांग को लेकर चर्चा में आये थे बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक अजय सिंह (BJP MLA Ajay Singh) बस्ती जिले (Basti District) का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर (Vashistha Nagar) करने की अपनी मांग को लेकर चर्चा में आये थे। उनका कहना था कि बस्ती जिले का प्राचीन नाम कोई नहीं जानता है। इसीलिये सरकार को बस्ती जिले (Basti District) का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर (Vashistha Nagar) कर देना चाहिए।
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित