Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जनता के जीवन से बंद हो खिलवाड़, इस मुद्दे पर सरकार गंभीर नहीं : अखिलेश यादव

जनता के जीवन से बंद हो खिलवाड़, इस मुद्दे पर सरकार गंभीर नहीं : अखिलेश यादव

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना की भयावता पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर गंभीर नहीं है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि सपा की मांग है कि केंद्र सरकार बिना देर किये हुए तत्काल प्रभावी कदम उठाये अन्यथा यह अक्षम्य होगा। देश की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ बंद होना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार का आह्वान करती है कि बजटीय आवंटन 35 हजार करोड़ रुपये को तत्काल सुनिश्चित किया जाये। इस बजट का इस्तेमाल पूरे देश में मुफ्त टीकाकरण के लिए किया जाए। यह भी मांग है कि सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Advertisement