Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, कहा-सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता

अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, कहा-सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को करारी हार मिली है। हार के बाद सपा गठबंधन कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता। दरअसल, ईवीएम को लेकर समाजवादी गठबंधन लगातार सवाल उठा रहा है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

उनका कहना है कि, पोस्टल बैलेट में सपा को जीत मिली है लेकिन ईवीएम में भाजपा को जीत मिली है। बता दें कि, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।

पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता। बता दें कि, इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इसको लेकर सवाल खड़ा किया था। उनका कहना था कि सपा गठबंधन को पोस्टल बैलेट में जीत मिली है लेकिन ईवीएम में हार।

 

पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
Advertisement