लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भाजपा सरकार (BJP government) पर हमलावर रहते हैं। किसी न किसी मुद्दे को लेकर वो सरकार को घेरते रहते हैं। इस बीच उन्होंने अवैध खनन को लेकर यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का दावा है कि ये वीडियो अवैध खनन का है। दरअसल, यूपी सरकार अवैध खनन वालों पर सख्त कार्रवाई के दावे कर रही है। हालांकि, कई जगहों पर अवैध खनन के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं।
उप्र में अवैध खनन करनेवालों बुलडोज़रों पर बुलडोज़र कब चलेगा या फिर हिस्सा-बाँट की मिलीभगत का गोरखधंधा यूँ ही चलता रहेगा। pic.twitter.com/lUwyWM3mmb
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 20, 2023
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक वीडियो शेयर कर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उप्र में अवैध खनन करनेवालों बुलडोज़रों पर बुलडोज़र कब चलेगा या फिर हिस्सा-बांट की मिलीभगत का गोरखधंधा यूं ही चलता रहेगा’।