लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, अपने ऊपर चल रहे मुक़दमे हटवा लेने व जनता के टैक्स के पैसों से सरकारी आत्म-प्रचार करने से प्रदेश की छवि नहीं बनती बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, संरचना, सौहार्द, सकारात्मक सोच और सुशासन के सच्चे समाचारों से बनती है।
पढ़ें :- भाजपा का दूसरों पर दोषारोपण कर अपने गुनाहों पर परदा डालने का खेल बहुत पुराना...अखिलेश यादव ने साधा निशाना
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, भाजपा राज, उप्र शर्मसार! भाजपा राज का पंचनामा…। हाथरस की बेटी बलात्कार-हत्याकांड, लखीमपुर खीरी कांड में किसानों की जीप से हत्या, आईपीएस वसूली कांड में महीनों फ़रार, कानपुर में प्रशासन द्वारा झोपड़ी अग्निकांड-हत्याकांड और बीएचयू में छात्रा के साथ अभूतपूर्व अभद्रता…।
भाजपा राज, उप्र शर्मसार!
भाजपा राज का पंचनामा
– हाथरस की बेटी बलात्कार-हत्याकांड
– लखीमपुर खीरी कांड में किसानों की जीप से हत्या
– आईपीएस वसूली कांड में महीनों फ़रार
– कानपुर में प्रशासन द्वारा झोपड़ी अग्निकांड-हत्याकांड
– बीएचयू में छात्रा के साथ अभूतपूर्व अभद्रता…पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
कोई…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 9, 2023
इसके साथ ही लिखा कि, कोई माननीय से पूछे क्या उप्र की यही पहचान आपने बनायी है। अपने ऊपर चल रहे मुक़दमे हटवा लेने व जनता के टैक्स के पैसों से सरकारी आत्म-प्रचार करने से प्रदेश की छवि नहीं बनती बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, संरचना, सौहार्द, सकारात्मक सोच और सुशासन के सच्चे समाचारों से बनती है।