Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी पर अखिलेश का तंज, आपने गाना सुना होगा यूपी में का बा, तब से यूपी में हो गया बाय-बाय बाबा

सीएम योगी पर अखिलेश का तंज, आपने गाना सुना होगा यूपी में का बा, तब से यूपी में हो गया बाय-बाय बाबा

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। वहीं, अब पार्टियों ने पांचवे चरण के मतदान के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बहाराइच  (Bahraich) में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा सरकार जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि,ये कहते थे कि हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाएंगे लेकिन गरीब की गाड़ी तेल महंगा कर के खड़ी करा दी।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

आज पेट्रोल 100 के पार हो गया कि नहीं हो गया? ये दोबारा आ गए सरकार में तो पेट्रोल 200 रुपए लीटर हो जाएगा। जो लोग कहते हैं कि खाता खुलवाया है। ये गरीब की जेब से पैसा निकाल कर अमीर की तिजोरी में भर रहे हैं। खाद, डीजल महंगा और खाद की बोरी से चोरी हो गई। अखिलेश यादव ने कहा कि, बाबा सीएम कह रहे थे कि स्मार्ट फोन दे दिया। ये जो नौजवानों के पास स्मार्ट फोन दिखाई दे रहे हैं क्या बाबा मुख्यमंत्री ने दिया है?

जो लोग खुद स्मार्ट फोन चलाना नहीं जानते हैं वो क्या जानें कि ये आज की कितनी महत्वपूर्ण चीज है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, लखीमपुर में मंत्री पुत्र ने किसानों पर जीप चढ़ा दी। उन्हें भले ही अदालत से जमानत मिल गई हो लेकिन जनता की अदालत से जमानत नहीं मिलेगी। जनता इनकी जमानत जब्त कराने का काम करेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, गौशालाओं के लिए जितना भी पैसा आया सरकार के लोगों ने लूट लिया। गाय मां भूखी हैं उनकी जान जा रही है। बाबा मुख्यमंत्री का प्रिय जानवर टक्कर मार कर लोगों की जान ले रहा है। आज हम जब बहराइच आए बाबा मुख्यमंत्री का प्रिय जानवर हमें दिखाई दे गया। इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, इधर आपने वो गाना सुना होगा यूपी में काबा। तब से यूपी में हो गया बाय-बाय बाबा।

Advertisement