नई दिल्ली: सोने की कीमत आज स्थिर रही, तो क्या सोने की चमक वापस लौट आएगी। बता दें कि आज प्रति 10 ग्राम की सोने की कीमत में 10 रुपये की मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई है। सोने का भाव आज 100 रुपये प्रति 100 ग्राम बढ़ गया है। बता दें कि अप्रैल में सोने की कीमतें कम होती जा रही हैं।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
इसकी वजह ये है कि नये वित्तवर्ष में सोने के खरीदारों के बीच इसकी खरीदारी के लिए कोई सुगबुहाहट नहीं दिख रही। 1 अप्रैल से सोने की कीमत या तो बढ़ी है या दैनिक आधार पर स्थिर बनी हुई है। यह मार्च में सोने की दरों में गिरावट के बाद आया है।
22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज औसतन 44,570 रुपये प्रति 10 ग्राम है, और 4,45,700 रुपये प्रति 100 ग्राम है. अगर आप 24 ग्राम कैरेट का 100 ग्राम सोना खरीद रहे हैं, तो आपको 4,55,700 रुपये देने होंगे. 24 कैरेट सोने की कीमत का 10 ग्राम 45,570 रुपये है.
महानगरों में गोल्ड की कीमत
लखनऊ में आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹45,170 है तो वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹49,270 है।
चेन्नई में आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹43,800 है तो वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹47,780 है।
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
मुंबई आज में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹44,570 है तो वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत₹45,570 है।
नई दिल्ली में आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹45,170 है तो वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹49,270 है।
कोलकाता में आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹45,450 है तो वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹48,150 है।