Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Alert Lucknow : शहीद पथ पर इस दिन रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से रहेगा बंद, जानिए पूरा मामला

Alert Lucknow : शहीद पथ पर इस दिन रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से रहेगा बंद, जानिए पूरा मामला

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में विश्व कप क्रिकेट (World Cup Cricket) के लिए आगामी 29 अक्तूबर को इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में होने वाले भारत-इंग्लैण्ड के मैच के दौरान 50 हजार दर्शकों के जुटने की आशंका है। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) व परिवहन विभाग (Transport Department) के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की। इसमें तय हुआ कि 29 को शहीद पथ (Shaheed Path) पर रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। सिटी बस व ऑटो शहीद पथ (Shaheed Path)  से होते हुए स्टेडियम तक जा सकेंगे, लेकिन इन्हें स्टेडियम से 500 मी. दूर पर ही रोक लिया जायेगा। यहीं सवारी उतार कर इन्हें लौटा दिया जाएगा।

पढ़ें :- सीएम योगी के निर्देश पर अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ 8 जुलाई से अभियान चलाएगा परिवहन विभाग

मैच के दिन सिटी बस व ऑटो के स्टापेज पुलिस तय करेगी। मनचाहे स्थान पर ऑटो व बसें सवारी नहीं उतार सकेंगी। दोनों टीमों के आने-जाने के समय रास्ता पूरी तरह से रोक दिया जायेगा। जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल (JCP Law and Order Upendra Kumar Aggarwal) ने बताया कि शहीद पथ (Shaheed Path)  पर इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) के आस पास अस्थायी व्यू कटर लगाए जाएंगे। यह भी अपील की गई है कि मैच देखने आने वाले दर्शक शहीद पथ (Shaheed Path) पर रांग साइड न चलने की कोशिश करें। जेसीपी ने बताया कि पलासियो में वाहन पार्क करने के लिए दो गेट हैं। हर गेट पर पार्किंग में जाने के लिए पांच लाइने लगाई जाएंगी ताकि कम समय में ज्यादा वाहन अंदर जा सकें।

 जरूरी हो तभी निकलें आस-पास के लोग

जेसीपी ने बताया कि पुलिस की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। उनसे कहा गया कि उनके अपार्टमेंटों में रहने वाले भारत-इंग्लैण्ड मैच के दिन बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें।

सुरक्षा बढ़ाई जाएगी

पढ़ें :- Breaking- दिल्ली में 1 नवंबर से डीजल बसों की नो एंट्री , इन वाहनों को इजाजत

भारत व इंग्लैण्ड के मैच में भीड़ को देखते हुए तय हुआ है कि स्टेडियम के आस पास पुलिस बढ़ायी जाएगी। दूसरे जिलों से काफी पुलिस बल आने के अलावा एटीएस कमाण्डो (ATS Commando) व निजी सुरक्षा एजेन्सियों के कर्मचारियों की डयूटी तय की जा चुकी है।

Advertisement