Viral Video: अब शादियों का सीजन जोरों पर है और आए दिन शादी पर आधारित वीडियोज रिलीज हो रहे हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स शादी के मंडप में चार लड़कियों के साथ सात फेरे लेता नजर आ रहा है.
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
एक साथ चार लड़कियों से शादी करने वाले इस शख्स को देखकर मैं यही कहूंगा कि जब आप भाग्यशाली होते हैं तो ऐसा ही होता है… एक तरफ लोग इंसान को किस्मत का धनी कहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे ये भी कहते हैं भाग्यशाली। उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया और दावा किया कि इसे सोशल नेटवर्क पर वायरल करने के लिए बनाया गया था।
ऊपर वाले ने छप्पर फाड़ के दिया
pic.twitter.com/WfctnnWTyX — !! सरकार !! (@darshanvpathak) December 6, 2023
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान