उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की लापरवाही की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां पर एक चौकी इंचार्ज अपनी चौकी पर सोते रहे और चोर चौकी में घुसकर उनकी सरकारी पिस्टल, 10 कारतूस और उनका कपड़ो से भरा एक बक्सा लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी हुई तो कानपुर पुलिस में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली। चौकी में चोरी की इस घटना के बाद चौकी इंचार्ज का सस्पेंड कर दिया गया है और चोरो की तलाश की जा रही है।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी की घटना
जानकारी के अनुसार यह चोरी की घटना कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर चौकी की है। यहां पर चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय रात के समय ड्यूटी पर तैनात थे। रात के समय वह चौकी पर ही सो गये। इस दौरान चोर मौके का फायदा उठाकर चौकी में घुस गये और चौकी इंचार्ज की सरकारी पिस्टल, दस कारतूस और उनका कपड़ो से भरा एक बॉक्स उठाकर फरार हो गये। सुबह के समय जब चौकी इंचार्ज जागे तो पिस्टल और कारतूस नही मिले। जिसके बाद उनके होश उड़ गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हडंकप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और फारेसिंक विभाग की टीम ने जांच शुरु की। जांच के दौरान पुलिस को चौकी से कुछ ही दूरी पर चोरो द्वारा चौकी इंचार्ज के जलाये गये कपड़े और बक्सा मिल गया।
चौकी इंचार्ज सस्पेंड विभागीय कार्रवाई की तैयारी
पुलिस अधिकारियों ने चोरो की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमो का गठन किया है। चोरी की इस घटना के संबंध में बिधनू थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है। वहीं पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से भी चोरो की तलाश कर रही है।