लखनऊ। जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन (Philip Ackermann) ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान भारत और जर्मनी के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों पर चर्चा और यूपी में औद्योगिक निवेश को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने लॉन्च की LDA की अनंत नगर आवासीय योजना, पंजीकरण शुरू
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस दौरान कहा कि, 500 से अधिक वर्षों के व्यापारिक इतिहास के साथ भारत तथा जर्मनी आर्थिक सहयोग के समान अतीत से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दोनों देशों के बीच पारस्परिक संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
आज भारत में जर्मनी के राजदूत श्री @AmbAckermann से शिष्टाचार भेंट हुई।
इस अवसर पर मजबूत आर्थिक संबंधों सहित प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में भारत-जर्मनी संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। pic.twitter.com/IuTKZv8YGQ
पढ़ें :- राष्ट्र के प्रति निष्ठावान व्यक्ति ही कर सकता है महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन : सीएम योगी
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2023
साथ ही कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाला उत्तर प्रदेश देश की कुल जीडीपी में 8 प्रतिशत की हिस्सेदारी करता है। क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के चौथे सबसे बड़े राज्य के रूप में तथा भारत में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।