Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिका ने पूर्व सीरिया में ईरान के हथियार डिपो पर बरसाए बम, 9 लोगों की मौत

अमेरिका ने पूर्व सीरिया में ईरान के हथियार डिपो पर बरसाए बम, 9 लोगों की मौत

By Abhimanyu 
Updated Date

US Attack on Syria: अमेरिका (US) ने बुधवार को हमास को समर्थन दे रहे ईरान से जुड़े हथियार डिपो को निशाना बनाया है। ये हथियार डिपो (Weapons Depot), पूर्वी सीरिया (Eastern Syria) में मौजूद हैं, जिन पर अमेरिका ने बम बरसाए हैं। अमेरिका ने अपनी इस कार्रवाई को आत्म रक्षा बताया है। जिसमें ईरान समर्थित समूहों से जुड़े 9 लोग मारे गए हैं।

पढ़ें :- Video: डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी सभा में पत्नी मेलानिया को किया KISS; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (US Defense Secretary Lloyd Austin) ने कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने पूर्वी सीरिया (Eastern Syria) में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और संबद्ध समूहों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक सुविधा पर आत्मरक्षा के लिए हमला किया। अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ हमलों के जवाब में दो अमेरिकी एफ-15 विमानों ने इस हमले को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि बुधवार को पूर्वी शहर डेर एज़ोर पर हुए हमले में ईरान समर्थित समूहों से जुड़े 9 लोग मारे गए। अमेरिका के अनुसार यह ईरान से जुड़ा हुआ है, जो उन समूहों का समर्थन करता है जिन्हें वॉशिंगटन मध्य पूर्व में अपनी सेनाओं पर हमलों में वृद्धि के लिए दोषी मानता है।

Advertisement