US React on India Canada Tension: अमेरिका (US) ने कनाडा (Canada) की ओर से भारत के खिलाफ लगाए आरोपों पर चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की जांच का समर्थन भी किया है। इस मामले में अमेरिका (US) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने कहा कि वह जांच का पूरा समर्थन करते हैं और वह चाहते हैं कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।
पढ़ें :- पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा-ऐसे कृत्यों से कमजोर नहीं होगा हमारा संकल्प
दरअसल, पिछले दिनों कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Khalistani terrorist Nijjar killed) में भारत की भूमिका होने का आरोप लगाया था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट (Indian Agent) के शामिल होने की आशंका है। इस मामले में दोनों देशों के बीच तल्खी के बीच अमेरिकी जेक सुलिवन ने साफ तौर पर कहा कि अमेरिका, कनाडा और भारत दोनों के साथ संपर्क में है। साथ जेक सुलिवन ने निज्जर हत्या को लेकर अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद की दावों को भी खारिज किया है।
सुलिवन ने कहा कि वह इस बात को सिरे से नकारते हैं कि अमेरिका और कनाडा के बीच दरार है। हमें आरोपों के बारे में गहरी चिंता है, हम चाहते हैं कि जांच आगे बढ़े और अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मामले के सार्वजनिक होने के बाद से ही इसके लिए खड़ा रहा है और जब तक यह पूरी तरह से बाहर नहीं आ जाता तब तक वह पूरी तरह से खड़ा रहेगा।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि कनाडा में सिख ‘अलगाववादी नेता’ की हत्या के बारे में कनाडा के दावों के बाद अमेरिका उच्च स्तर पर भारतीयों के संपर्क में है और सरकार इस मामले में भारत को कोई “विशेष रियायत” नहीं दे रहा है।