Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच, ज्ञानवापी मस्जिद में तीसरे दिन का सर्वे हुआ शुरू

सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच, ज्ञानवापी मस्जिद में तीसरे दिन का सर्वे हुआ शुरू

By प्रिन्स राज 
Updated Date

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आज तीसरा और अंतिम दिन है। इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ आज होने वाले सर्वे की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है। बता दें कि आज सोमवार होने की वजह से काशी-विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले भक्‍तों की संख्‍या अधिक है।

पढ़ें :- IPL Auction 2025 Day 2 : टीमें दूसरे दिन स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगी, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की बदल सकती है किस्मत

इस वजह से पुलिस-प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मोड में है। कल यानी 17 मई को एडवाकेट कमिश्‍नर को कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश किया जाएगा। वादी की मांग पर ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के लिए वाराणसी में सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत ने तीन कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए हैं। सर्वे की कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

शनिवार को पहले दिन पश्चिमी दीवार व तहखाने की वीडियो तथा फोटोग्राफी हुई थी। तहखाने के चार कमरों में धार्मिक चिह्न मिलने की चर्चा थी। रविवार को तय समय सुबह आठ बजे कोर्ट कमिश्नर ने पक्षकारों के साथ कार्यवाही शुरू की। मस्जिद का हाल, दीवार, चौहद्दी और दीवारों का माप-जोख हुआ।

Advertisement