Amitabh Bachchan Injured: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार हैदराबाद में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें चोट लगी है। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान जब वह एक्शन सीन शूट कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें चोट लग गई है।
पढ़ें :- Casting Couch: कास्टिंग काउच को लेकर बोले इम्तियाज अली, कहा- कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसे...
खुद अमिताभ बच्चन ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए दी है। अमिताभ ने एक लंबा-चौड़ा ब्लॉग लिखकर इस हादसे की जानकारी विस्तार से दी है।
ब्लॉग लिख कर दी जानकारी
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा यह बताने की जरूरत ही, रुकने की जरूरत नहीं है। अमिताभ ने लिखा, हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की एक्शन शूट के दौरान, मैं चोटिल हो गया हूं। दाहिने ओर पसली में चोट आई है और मांसपेशियां फट गई हैं। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। डॉक्टर से सलाह ली है और एआईजी अस्पताल में सिटी स्कैन कराया गया है। मैं वापस हैदराबाद से मुंबई अपने घर आ गया हूं। पसली पर स्ट्रैपिंग हो गई है, आराम करने की सलाह दी गई है।
अमिताभ बच्चन ने हादसे के बाद लिखे पोस्ट में कहा कि हां दर्द हो रहा है, चल-फिर पा रहा हूं, सांस ले रहा हूं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि कुछ हफ्ते का आराम करना होगा, इसके बाद ही स्थिति सामान्य हो पाएगी। दर्द के लिए कुछ दवाएं भी लेनी पड़ रही हैं। लिहाजा जो भी काम था, उसे फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है, जबतक दर्द कम नहीं होता, चोट ठीक नहीं हो जाती है सारे काम स्थगित कर दिए गए हैं। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं, जरूरी काम के लिए फोन का इस्तेमाल कर रहा हूं। लेकिन बताना चाहता हूं कि आराम कर रहा हूं, ज्यादातर लेटा रहता हूं।
पढ़ें :- Aishwarya Rai Bachchan ने शेयर की बेटी आराध्या के बर्थडे पर स्पेशल तस्वीरें, फैंस ने पूछा ऐसा सवाल
मेरे लिए यह काफी मुश्किल होगा, मैं कहना चाहता हूं कि मैं लोगों से मिलने में असमर्थ रहूंगा, लिहाजा जलसा के गेट पर जो मेरे शुभचिंतक शाम को मिलने आएंगे वह कृपया ना आएं। साथ ही जो लोग भी मुझसे मिलने के लिए जलसा आने वाले हैं, अधिक से अधिक लोगों तक इस बारे में जानकारी पहुंचाएं कि वह यहां पर ना आएं। बाकी सबकुछ बेहतर है। बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन को फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लगी थी।