Bollywood news: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें है, लेकिन हाल ही में बिग बी ने अपने बेटे के लिए पोस्ट किया है। जिसे सुनने के बाद आपका भी दिल खुश हो जाएगा। दरअसल, ये के कविता है। इस कविता के जरिये अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan) ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) की कविता बॉब बिस्वास (Bob Biswas) का प्रमोशन करते नजर आ रहें हैं।
पढ़ें :- Video-अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के 25 साल पूरे होने का मनाया जश्न , हुई उप्स मोमेंट का शिकार
आपको बता दें, केवल यही नहीं बल्कि बिग बी ने इस कविता को शेयर करते हुए अपने पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivanshrai Bachchan) की एक पंक्ति भी लिखी है। इस वीडियो में अमिताभ कहते नजर आ रहे हैं, ‘कुछ याद नहीं, फिर भी एक आस है, कुछ तो खास है, ये बॉब बिस्वास है।
कुछ तो खास है, ये बॉब बिस्वास (Bob Biswas) है। खोई हुई याददाश उसे ढूंढने पुरानी जिंदगी में जाना होगा। इतना आसान नहीं ये काम, सच को खोजकर लाना होगा।
सवाल ये है कि क्या वो वाकई हत्यारा है या फिर वक्त और हालात का मारा है। पता नहीं उसे वो क्या कर रहा है। क्या इसी काम के लिए बना है।’ वहीं आगे वह कहते हैं, ‘अरे यही तो जीवन बाबू इसी ग्रंथ में सारा रहस्य बुना है। किरदार अद्भुत, लगती दिलचस्प उसकी कहानी है। 3 दिसंबर को बॉब बिस्वास को अपनी आप बीती हमें और आपको बतानी है। आपको बतानी है…बॉब बिस्वास 3 दिसंबर।’
पढ़ें :- Malti Mary's 3rd Birthday: मालती मैरी केतीसरे बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने किया स्पेशल पोस्ट
आप देख सकते हैं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे। जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे। मेरा बेटा, मेरा उत्तराधिकारी’। आप सभी को बता दें कि 3 दिसंबर यानी कि कल अभिषेक की फिल्म बॉब बिस्वास रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अभिषेक दमदार अंदाज में नजर आने वाले हैं।