Anand Pandit Birthday Pics: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) हाल ही में अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर आनंद पंडित (Anand Pandit) की बर्थडे पार्टी में पहुंचे। जहां कपल का बहुत ही ग्लैमरस लुक देखने को मिला। रणदीप हुड्डा ने हाल ही में मणिपुरी गर्ल लिन लैशराम (Lin laishram) संग शादी रचाकर सबको चौंका दिया था। तभी से इस न्यूली मैरिड कपल पर सबकी नजर टिकी हुई है।
पढ़ें :- Jaat trailer release: एक बार फिर एक्शन स्टाइल में लौटे सनी देओल, रिलीज हुआ जाट का ट्रेलर
अब शादी के बाद दोनों फर्स्ट टाइम किसी इवेंट में एकसाथ नजर आए हैं। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने हाल ही में मणिपुरी गर्ल लिन लैशराम (lin laishram) संग शादी रचाकर सबको चौंका दिया था। तभी से इस न्यूली मैरिड कपल पर सबकी नजर टिकी हुई है। अब शादी के बाद दोनों फर्स्ट टाइम किसी इवेंट में एकसाथ नजर आए हैं।
रणदीप और लिन (lin laishram) ने इस पार्टी में एलीगेंट लुक में नजर आए। दोनों ही एक दूसरे के साथ बाहों में बाहें डालकर पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई दिए. दोनों ही काफी खुश दिखाई दिए। पार्टी में रणदीप हुड्डा जहां ग्रे कलर के डिजाइनर सूट में दिखे और इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहनकर लुक को एलीगेंट के साथ स्पोर्टी फील भी दिया था।
उधर लिन (lin laishram) की बात करें तो वो शाइनी येलो कलर की ड्रेस में बेहद प्यारी दिखाई दीं। लिन (lin laishram) ट्रेंडी ज्वैलरी के साथ बेहद ही सुंदर अंदाज में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने ट्रांसपेरेंट फुटवियर को चूज किया।
रणदीप और लिन (lin laishram) दोनों ही बेहद प्यारे अंदाज में पैपराजी के सामने पोज करते दिखाई दिए. आनंद पार्टी के बर्थडे बैश में हिस्सा लेने पहुंचे इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.