नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) होंगे । वे भारत सरकार में सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। चौहान ने पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, ने पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया है। बिपिन रावत के निधन के नौ महीने बाद अनिल चौहान नियुक्ति की गई है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
Government appoints Lt General Anil Chauhan (Retired) as Chief of Defence Staff (CDS) who shall also function as Secretary to Government of India, Department of Military Affairs with effect from date of his assumption of charge and until further ordershttps://t.co/91FyOMvjA4
— PIB India (@PIB_India) September 28, 2022
MoD के अनुसार, लगभग 40 वर्षों के अपने करियर में, चौहान ने कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियाँ की थीं । उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव था।