Anil Rajbhar jeevan parichay : यूपी (Uttar Pradesh) के वारणसी जिले (District Varanasi) में निर्वाचन क्षेत्र – 386, शिवपुर विधानसभा सीट (Constituency – 386, Shivpur Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election of Uttar Pradesh) में अनिल राजभर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। अनिल राजभर का जन्म 05 फरवरी, 1973 को नेवी नगर (मुम्बई) में हुआ था।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
अनिल राजभर (Anil Rajbhar) मूलरूप से चंदौली जिले (District Chandauli) की सकलडीहा तहसील (Sakaldiha Tehsil) के रहने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने सकलडीहा डिग्री कॉलेज (Sakaldiha Degree College) के छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू किया था। उसके बाद वे समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गए थे। अनिल राजभर (Anil Rajbhar) को योगी कैबिनेट में पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन मंत्रालय (Ministries of Pichhda Varg Kalyan and Divyang Jan) मिला है।
अनिल राजभर यूं चढ़े सफलता की सीढ़ियां
अनिल राजभर (Anil Rajbhar) के पिता रामजीत राजभर (Ramjit Rajbhar) भी भाजपा के टिकट पर धानापुर और चिरईगांव विधायक रहे थे। अनिल राजभर ने चंदौली के सकलडीहा पीजी कॉलेज से छात्रनेता के तौर पर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। 1994 में छात्रसंघ अध्यक्ष बने। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य (Zilla Panchayat Member) चुने गए। 2003 में पिता के देहांत के बाद उपचुनाव लड़े, लेकिन चुनाव हार गये। इसके बाद से अनिल लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे और 2017 के चुनाव में शिवपुर से विधायक चुने गये। वह राज्य योजना आयोग (state planning commission) के सलाहकार भी रहे हैं।
ये है पूरा सफरनामा
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
नाम – अनिल राजभर
निर्वाचन क्षेत्र – 386, शिवपुर विधानसभा सीट वाराणसी
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम – स्व. रामजीत राजभर
जन्म तिथि – 05 फरवरी, 1973
जन्म स्थान – नेवी नगर (मुम्बई)
धर्म – हिन्दू
जाति – पिछड़ी (राजभर)
शिक्षा – स्नातकोत्तर
विवाह तिथि – 20 जून, 1997
पत्नी का नाम – ऊषा राजभर
सन्तान – एक पुत्र, दो पुत्रियां
मुख्यावास- ग्राम नागेपुर, पोस्ट-सकलडीहा बाजार, जिला-चन्दौली
राजनीतिक योगदान
मार्च 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
मार्च 2017 राजमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण होमगार्डस् प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा( योगी आदित्य नाथ मंत्रिमण्डल)
मई 2019 योगी कैबिनेट में पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन मंत्रालय मिला