Anita Kamal jeevan Parichay : यूपी (UP) के अम्बेडकर नगर जिले (Ambedkar Nagar District) में निर्वाचन क्षेत्र – 279, आलापुर विधानसभा सीट (Constituency – 279, Alappuzha Assembly seat) से उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election of Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) पूर्व पंचायत सदस्य अनीता कमल (Anita Kamal) को मैदान में उतारा था। इस चुनाव मेंं अनीता कमल (Anita Kamal) बीजेपी (BJP) की उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतरीं। मोदी लहर (Modi wave) में अनीता कमल (Anita Kamal) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से प्रत्याशी संगीता को 12513 वोटों से मात देकर पहली बार विधायक निर्वाचित हुईं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
शिक्षा और जीवन शैली
आलापुर की विधायक अनीता कमल (Alapur MLA Anita Kamal) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्व विधायक त्रिवेणी राम (Former MLA Triveni Ram) की बहु हैं। उन्होंने वर्ष 1988 में कानपुर यूनिवर्सिटी (Kanpur University) से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर (Master’s in History) तक शिक्षा प्राप्त है। पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के चलते अनीता कमल ने भी सामाजिक व राजनीति में प्रवेश किया। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 1991 में त्रिवेणी राम ने लगभग 27,000 मत प्राप्त कर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) से सुक्खू प्रसाद को हराया था।
ये है पूरा सफरनामा
नाम –अनीता
निर्वाचन क्षेत्र – 279, आलापुर,अम्बेडकर नगर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- राम परीत
जन्म तिथि- 23 मार्च, 1986
जन्म स्थान- खतमीपुर
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (चमार)
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 08 जून, 2006
पति का नाम- अवधेश कुमार
सन्तान- दो पुत्र
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास: ग्राम-सोल्हवां, पोस्ट-कल्याणपुर, जिला-अम्बेडकर नगर
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
आलापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रमुख मायावती भी कर चुकी हैं नुमाइंदगी
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आलापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) भी नुमाइंदगी कर चुकी हैं। वर्तमान में यहां से भाजपा विधायक अनीता कमल (BJP MLA Anita Kamal) अपने कार्यकाल के पहले साल में विधायक निधि को सबसे अधिक सड़कों एवं स्वास्थ्य सेवा पर खर्च करने का दावा करती हैं।
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित