Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारतीय बाजार में लॉन्च हुई एक और बाइक, ग्राहक को अपनी तरफ कर रहा आकर्षित

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई एक और बाइक, ग्राहक को अपनी तरफ कर रहा आकर्षित

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सुजुकी मोटरसाइकिल कंपनी (suzuki motorcycle company) ने भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स एडवेंचर सेगमेंट (sports adventure segment) में कदम रखा है। कंपनी ने आज इसक लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 2.11 लाख है। यह 3 कलर स्कीम चैंपियन पर्ल ब्लेज ऑरेंज और ग्लास स्पार्कल ब्लैक मेंयेलो नंबर 2,उपलब्ध होगी। कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसमें शानदार फिचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। 

पढ़ें :- Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 में ये कंपनियां ले रही हिस्सा , सबकी नजरें ईवी की मौजूदगी पर रहेंगी

बाइक का कलर लोगों  द्नारा खुब पसंद किया जा रहा है। इसका फिचर्स ग्राहको को अपनी तरफ लुभाने में सक्षम साबित हो रही है। वहीं  कंपनी ने 250cc इंजन विशेष रूप से SOCS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए भारत के लिए डेवल्प किया गया था। एडवेंचर स्पोर्ट मोटरसाइकिल होने के लिहाज से बाइक को Sporty Design, Adventure, आरामदायक riding position के लिए डिजाइन किया गया है।

Advertisement