Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Anuj Chaudhary Murder : अनुज चौधरी हत्याकांड में नया खुलासा, शूटरों को कवर देने के लिए सोसायटी के बाहर मौजूद थे साथी

Anuj Chaudhary Murder : अनुज चौधरी हत्याकांड में नया खुलासा, शूटरों को कवर देने के लिए सोसायटी के बाहर मौजूद थे साथी

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ। भाजपा नेता अनुज चौधरी (BJP leader Anuj Chowdhary) की हत्याकांड को अंजाम सुपारी देकर किया गया था। पुलिस टीमें पांच जिलों में शूटरों की तलाश में जुटी हैं। शनिवार को एक टीम ने जेल जाकर हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी से पूछताछ की। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत अन्य संदिग्धों से पूछताछ में हत्याकांड से लगभग पर्दा उठ गया है। केवल शूटरों की गिरफ्तारी बाकी है।

पढ़ें :- Viral Video: निकाह के बाद छुहारे लूटने को लेकर जमकर चले लात घूसे, फेंकी गई कुर्सियां

संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाना (Aichoda Kamboh Police Station) क्षेत्र के गांव अलिया नेकपुर निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी (BJP leader Anuj Chowdhary)  नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी (Parshwanath Pratibha Society located in New Moradabad) रहते थे। जबकि उनका परिवार अमरोहा के बुखारीपुर गांव में रहता है। गुरुवार शाम सोसायटी परिसर (Society Complex) में अनुज चौधरी (Anuj Chowdhary) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें पेट, सीने और सिर में पांच गोलियां मारी गई थीं। एक बाइक पर तीन बदमाशों ने मात्र 15 सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया था। अनुज घटना के समय अपने पुनीत चौधरी (Puneet Chaudhary) के साथ सोसायटी परिसर (Society Complex) में ही रोज की तरह टहल रहे थे।

अनुज के दोस्त अमरोहा के डिडौली थाना (Didoli Police Station) क्षेत्र के सलामतपुर निवासी संदीप सिंह ने असमोली की ब्लॉक प्रमुख (Block Head of Asmoli)  हाजीबेड़ा निवासी संतोष देवी (Hajibeda resident Santosh Devi) के पति प्रभाकर, उसके बेटे अनिकेत, भवालपुर निवासी अमित कुमार व पुष्पेंद्र समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि असमोली की ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर और उनके बेटे अनिकेत से रंजिश चल रही थी। इसके अलावा दो सितंबर 2020 को अमरोहा में केजीके कॉलेज के पूर्व छात्र नेता एवं संभल के भवालपुर निवासी मोहित चौधरी पर हमला हमले में अनुज का नाम सामने आया था। इसके अलावा कई लोगों से रुपयों के लेनदेन की बात भी सामने आई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता से नजदीकियों के कुछ लोगों की आंखों में भी अनुज खटकने लगे थे। पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा जेल जाकर भी एक कैदी से लंबी पूछताछ की गई थी। पूछताछ और अन्य बिंदुओं पर जांच के बाद सामने आया है कि अनुज की हत्या सुपारी देकर कराई थी। हत्याकांड की स्क्रीप्ट लिखने वाले पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। अब पुलिस टीमें शूटरों की तलाश में जुटी है।

मुरादाबाद के अलावा, संभल, बिजनौर, अमरोहा में दबिश दे रही हैं। इसके अलावा एक टीम उत्तराखंड के रामनगर और नैनीताल भी गई है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर का कहना है कि कुछ लोगों की गिरफ्तारी होते ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

पढ़ें :- Viral video: रामलीला के दौरान आपस में भिड़ गए राम और रावण जमकर हुई मारपीट, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
Advertisement