Bollywood news: अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) जो प्यार भरे कुछ लोकप्रिय और मधुर बॉलीवुड गानों में बेहतरीन आवाज रही हैं और जिन्होंने हाल ही में गंगा उत्सव 2021- द रिवर फेस्टिवल (the river festival) में प्रदर्शन किया। अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) कहती है “द रिवर फेस्टिवल (the river festival) में प्रस्तुति देना मेरे लिए सम्मान की बात है।
पढ़ें :- अनारकली लुक में तमन्ना भाटिया ने उड़ाए सबके होश, तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तबाही
हमारी भारतीय परंपराओं को जीवित रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”साथ ही गीतों के माध्यम से, उन्होंने रिवर महोत्सव (River Festival) के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को शुभकामनाएं दीं। उनके द्वारा गाए गए गीतों में उनके हस्ताक्षर, सकारात्मक (signature, positive) और दैवीय खिंचाव थे। उन्होंने युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।