मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट (Meerut-Hapur Lok Sabha seat) से भाजपा प्रत्याशी व पर्दे के राम अरुण गोविल (Arun Govil) चुनाव खत्म होते ही मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। भाजपा (BJP) के ‘राम’ के जाने से पूरे शहर में अरुण गोविल (Arun Govil) को लेकर चर्चा है। वहीं उनके मुंबई पहुंचते ही एक्स पर किए गए एक ट्वीट ने सियासी हलचल तेज कर दी है। हालांकि इसको बाद में डिलीट कर दिया है।
पढ़ें :- Diwali 2024: कच्छ में जवानों के साथ PM मोदी ने मनाई दीपावली, मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं
अरुण गोविल (Arun Govil) ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है कि हमने कैसे आंख बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया? वहीं अरुण गोविल (Arun Govil) ने इस ट्वीट के जरिए क्या इशारा किया है, और बिना नाम लिए वह किस पर तंज कस रहे हैं, इस मामले में भाजपा (BJP) नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि विपक्ष ने इसको लेकर निशाना साधा है। विपक्ष के नेता भी पूछने लगे कि आखिर किस नेता का दोहरा चरित्र सामने आया है।
मेरठ में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। भाजपा नेता इस पोस्ट को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि रविवार दोपहर को ही अरुण गोविल (Arun Govil) ने दूसरी पोस्ट अपलोड करके सभी मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने लिखा कि मेरठ में एक महीने मुझे सभी का बहुत सहयोग और स्नेह मिला। पार्टी मुझे चुनाव प्रचार के लिए दूसरे क्षेत्रों में भेजने का कार्यक्रम बना रही है, इस प्रक्रिया के पूरा होते ही मैं आपके बीच पहुंच जाऊंगा।
मेरे मेरठ के सम्मानित मतदाता बहनों- भाइयों और कार्यकर्ताओं
नमस्कार
होली के दिन 24 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने मेरे नाम की घोषणा की और उनके निर्देश पर 26 मार्च को मैं आपके बीच पहुँच गया। 1 महीना आपके साथ रहकर आपके सहयोग से चुनाव प्रचार किया। चुनाव संपन्न हुआ।
आपके… pic.twitter.com/GuGyF8Pa3Yपढ़ें :- राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया, एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे दूसरी ओर दीपावली का पावन पर्व : पीएम मोदी
— Arun Govil (@arungovil12) April 28, 2024