Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद आईसीसी ने दोनों टीमों पर र्कारवाई की है। दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को भिड़ंत हुई थी। ग्रुप ए मैच में स्लो ओवर रेट के लिए दोनों टीमों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों टीमों ने तय समय के अंदर 20 ओवर पूरे नहीं किए थे।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
नए नियमों के अनुसार अगर कोई टीम समय पर पूरे ओवर नहीं कर पाती, तो शेष ओवरों के दौरान 30 गज के घेरे में 4 की जगह 5 फील्डर रखना अनिवार्य होगा। बता दें कि, पाकिस्तान और भारत की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे जिसके बाद आईसीसी ने ये कार्रवाई की है।
दोनों कप्तानों ने इस अपराध को और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। बता दें कि, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच को भारत ने पांच विकेट से जीत लिया था।