Asia Cup 2022 India-Pakistan: एशिया कप 2022 में आज फिर भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत होगी। सुपर 4 का ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 दिन में भारत और पाकिस्तान के बीच ये दूसरी बार भिड़ंत होगी। ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए मैदान में उतरेगी।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
बता दें कि, इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को भिड़ंत हुई थी। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। वहीं, एक बार फिर टीम इंडिया पाकिस्तान को हराने के लिए उतरेगी।
रविंद्र जडेजा हुए बाहर
बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा इस बार नहीं रहेंगे। दरअसल, चोटिल होने के कारण वो एशिया कप से बाहर हो गए हैं। जडेजा का टीम से बाहर होना बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, पहले मैच में रविंद्र जडेजा ने अच्छी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
7ः30 से शुरू होगा मैच
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबाला 7ः30 बजे से होगा। वहीं, टॉस शाम 7 बजे होगा। भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 सुपर 4 के दूसरे मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार