Asia Cup 2022 India-Pakistan: एशिया कप 2022 के दूसरे दिन सबसे बड़ा हाईबोल्टेज मुकाबाला होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 7ः30 बजे से ये महामुकाबला खेला जाएगा। फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। ये मुकाबाला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर दोनों टीमों की पिछली भिडंत हुई थी।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को ग्रुप स्टेज के एक मैच में यहां भारत-पाक का मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। वहीं, एक बार फिर एशिया कप में दोनों टीमों के बीच ये महामुकाबला होने जा रहा है।
पाकिस्तान से हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया
बता दें कि, ठीक 307 दिन बाद भारत पाकिस्तान से हिसाब चुकता करने के लिए उतरेगी। आज दोनों टीमों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम अपनी पिछली एतिहासिक जीत से मनोबल बढ़ाकर मैदान में उतरेगी।
एशिया कप में भारत का रहा है जलवा
बता दें कि, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 8 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। वहीं, 5 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान से काफी आगे है भारत
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इनमें 7 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 2 जीत आई हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम पड़ोसी टीम पाकिस्तान से बहुत आगे है।
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच