Asia Cup 2022 India-Pakistan: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से आज भिड़ंत होने जा रही है। कुछ देर बाद दोनों टीमों की एशिया कप में ये दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। वहीं, अब दूसरे मुकाबले में भी भारत की जीत पर नजर रहेगी। कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। अगर टीम इंडिया टॉस जीतती है तो वो गेंदबाजी चुन सकती है। दरअसल, पहले मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने गेंदबाजी चुनी थी और मैच को जीत लिया था। वहीं, इस
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
महामुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को बड़े-बड़े झटके लगे हैं। पाकिस्तान के शाहनवाज दहानी भारत के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगे, जबकि भारत के लिए आवेश खान इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। दोनों को चोट लगी है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और हसन अली