Asia Cup 2022 India-Sri Lanka Live: भारत और श्रीलंका के बीच भिडंत शुरू हो गयी है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। श्रीलंका का ये फैसला सही साबित होता दिख रहा है। केएल राहुल के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल पवेलियन लौट गए हैं। सुपर-4 में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच ये भिडंत बेहद ही दिलचस्प होगी। दरअसल, टीम इंडिया के लिए ये मुकाबाल ‘करो या मरो‘ की तरह होगा।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
पिछले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत को श्रीलंका और अफगानिस्तान से होने वाले दोनों मैच को जीतना है। अगर टीम इंडिया इनमें कोई भी मैच हारती है तो फाइनल में पहुंचने का उसका सपना टूट जाएगा। बता दें कि, भारत के सामने गेंदबाजी की मुश्किल है।
चोटिल रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास गेंदबाजी विभाग में खिलाने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ खेला था और यह फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा क्योंकि भुवनेश्वर कुमार का दिन अच्छा नहीं रहा।
भारत की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवनः
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दानुष्का गुणातिलाका, भानुका राजपक्षा, दासून शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।