Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत एशिया कप में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल की है। तीसरे मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर BCCI ने अक्षर पटेल (Akshar Patel) को टीम में शामिल किया है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का टीम से बाहर होना टीम इंडिया को बड़ा झटका माना जा रहा है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
पाकिस्तान के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
बता दें कि, एशिया कप में रविंद्र जड़ेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर जडेजा ने टीम को संकट से बाहर निकाला था। पाकिस्तान के खिलाफ जीत में जड़ेजा की भी भूमिका शानदार रही।
चोट के कारण हुए बाहर
बताया जा रहा है कि जड़ेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए हैं।
जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी पुष्टि की है। जडेजा फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनके रिप्लेसमेंट अक्षर पटेल को पहले टीम में स्टैंडबाय में से एक के रूप में चुना गया था और वह जल्द ही दुबई में टीम में शामिल होंगे।