Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022: जानिए एशिया कप में अभी भारत को कितने मैच खेलने हैं, फिर हो सकती है पाकिस्तान से भिडंत

Asia Cup 2022: जानिए एशिया कप में अभी भारत को कितने मैच खेलने हैं, फिर हो सकती है पाकिस्तान से भिडंत

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022:  भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। पहला मैच भारत ने पाकिस्तान और दूसरा मैच हॉन्ग कॉन्ग के साथ खेला था। दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने अगले चरण में एंट्री कर ली है। फाइनल में कौन टीम हिस्सा लेगी इसमें अभी समय है लेकिन एशिया कप में भारत को अभी चार मैच खेलने हैं।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

टीम इंडिया का अगला मुकाबला 4 सितंबर को पाकिस्तान या हांगकांग से होना है। दरअसल, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच दो सितंबर को मुकाबाला होना है। जो भी टीम जीतेगी वह अगले राउंड में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। इसके अलावा टीम इंडिया को 6 और 8 सितंबर को भी मैच खेलने हैं।

बताया जा रहा है कि 6 सितंबर को टीम इंडिया को ग्रुप बी की टॉप टीम से भिडना होगा। ग्रुप बी में अपने दोनों मैच जीतकर अफगानिस्तान टॉप टीम है। तो भारत को 6 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना होगा।

इसके बाद 8 सितंबर को टीम इंडिया ग्रुप बी की नंबर दो टीम से भिड़ेगी। बांग्लादेश और श्रीलंका में से जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वह अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी और इन दोनों में से ही किसी एक से भारत का मुकाबला होगा।

 

पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच

 

Advertisement