Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022: एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान,पहले ही मैच में टीम इंडिया की पाकिस्तान से होगी भिडंत

Asia Cup 2022: एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान,पहले ही मैच में टीम इंडिया की पाकिस्तान से होगी भिडंत

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022: एश्यिा कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इसी महीने के आखिरी में एश्यिा कप की शुरूआत होगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने मंगलवार को टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान किया है। एशिया कप में भी भारत का पहला मुकाबाल पाकिस्तान से ही होगा।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा।‘ बता दें कि, इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
फाइनल मैच – 11 सितंबर – दुबई

Advertisement