Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हर दिया। पाकिस्तान से हार के बाद अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छोड़ दिया। इसके बाद आसिफ ने इसके बाद 8 गेंद पर 16 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
अर्शदीप के ड्रॉप कैच को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया जा रहा है और साथ ही फैंस उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने उनका बचाव किया है।
If you were at the edge of ur seat during #IndiaVSPak, imagine the pressure on the players in the park!
One dropped catch doesn’t define ability. We need to unite as a cricket loving nation & support youngsters instead of criticising them.
More power to you @arshdeepsinghh
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 5, 2022
युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि, अगर आप भारत बनाम पाकिस्तान के दौरान अपनी सीट पर थे, तो आप मैदान में खिलाड़ियों पर दबाव की कल्पना करें! एक ड्रॉप कैच किसी की काबीलियत को परिभाषित नहीं करता है। हमें एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र के रूप में एकजुट होने और युवाओं की आलोचना करने के बजाय उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है।‘
इससे के साथ ही हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप सिंह का बचाव किया थ। भज्जी ने ट्विटर के जरिए लोगों से अपील की कि वह अर्शदीप को लेकर फिजूल की बातें ना कहें। वहीं मैच के बाद विराट ने कहा हम सभी इंसान हैं और हमसे गलतियां हो जाती हैं।