Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2023: एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

Asia Cup 2023: एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का एलान हो गया है। श्रीलंका और पाकिस्तान में एशिया कप के मैच खेले जाएंगे। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दो सितंबर को खेला जाएगा।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन

बता दें कि, इस बार टूर्नामेंट का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ में होगा। भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद एसीसी ने पीसीबी के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकार कर लिया। टीम इंडिया अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी। वह पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को उतरेगी।

पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार

एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट कर एशिया कप 2023 के शेड्यूल को ​शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि, ‘मुझे बहुप्रतीक्षित पुरुष वनडे एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो विभिन्न देशों को एक साथ बांधने वाली एकता और एकजुटता का प्रतीक है। आइए क्रिकेट की उत्कृष्टता के जश्न में शामिल हों और हम सभी को जोड़ने वाले बंधनों को संजोएं।’

Advertisement