Asia Cup Final 2023: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। इस मैच में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज ढेर हो गए। उन्होंने 21 रन देकर छह विकेट लिए। इस शानदार गेंदबाजी के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड के साथ ही उन्होंने दिल जीतने वाला काम किया। उन्होंने अपनी पुरस्कार राशि मैदानकर्मियों को सौंपकर प्रशंसकों का दिल भी जीत लिया।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
सिराज को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। उन्हें पुरस्कार राशि में 5000 डॉलर (करीब 4.15 लाख रुपये) मिले। सिराज ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस राशि को मैदानकर्मियों को देने का एलान कर दिया। उन्होंने कहा, यह नकद पुरस्कार मैदानकर्मियों को जाता है। उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं होता। दरअसल, एशिया कप के मैच में लगातार बारिश ने खलल डाली। बारिश के कारण मैच को भी रद्द करना पड़ा। इसके कारण मैदानकर्मियों ने कड़ी मशक्कत की। उन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने उनकी तारीफ की।
वकार यूनुस के रिकॉर्ड को सिराज ने तोड़ा
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 21 रन देकर छह विकेट हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सिराज ने इस मामले में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस को पीछे छोड़ा। वकार ने 1990 में शारजाह के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 26 रन देकर छह विकेट लिए थे।